खुशियों से नाराज़ है मेरी ज़िन्दगी;
बस प्यार की मोहताज़ है मेरी ज़िन्दगी;
हँस लेता हूँ लोगों को दिखाने के लिए;
वैसे तो दर्द की किताब है मेरी ज़िन्दगी।
...................
जिंदगी ज़ख्मों से भरी है वक़्त को मरहम बनाना सीख लो;
हारना तो मौत के सामने है फिलहाल जिंदगी से जीतना सीख लो।
..............
इक हुनर है जो कर गया हूँ मैं;
सब के दिल से उतर गया हूँ मैं;
कैसे अपनी हँसी को ज़ब्त करूँ;
सुन रहा हूँ कि घिर गया हूँ मैं।
........................
किसी के काम न जो आए वह आदमी क्या है;
जो अपनी ही फिक्र में गुजरे, वह जिन्दगी क्या है।
........................
बस प्यार की मोहताज़ है मेरी ज़िन्दगी;
हँस लेता हूँ लोगों को दिखाने के लिए;
वैसे तो दर्द की किताब है मेरी ज़िन्दगी।
...................
जिंदगी ज़ख्मों से भरी है वक़्त को मरहम बनाना सीख लो;
हारना तो मौत के सामने है फिलहाल जिंदगी से जीतना सीख लो।
..............
इक हुनर है जो कर गया हूँ मैं;
सब के दिल से उतर गया हूँ मैं;
कैसे अपनी हँसी को ज़ब्त करूँ;
सुन रहा हूँ कि घिर गया हूँ मैं।
........................
किसी के काम न जो आए वह आदमी क्या है;
जो अपनी ही फिक्र में गुजरे, वह जिन्दगी क्या है।
........................
कितना और बदलूं खुद को जिंदगी जीने के लिए; ऐ जिंदगी, मुझको थोडा सा... मुझमे बाकी रहने दे! ...................
|
No comments:
Post a Comment