Monday, January 19, 2015

रोज कम से कम एक अनजान व्यक्ति को देख के हंसें

अगर किसी दोस्त के घर आने से पहले आपको घर की सफाई करनी पड़े तो समझिए अभी दोस्ती पक्की नहीं हुई है।

***
रोज कम से कम एक अनजान व्यक्ति को देख के हंसें ताकि वह अपनी सारी समस्या भूलकर यह सोचे,"आखिर ये बेवकूफ था कौन?’

***
नई उमर की नई फसल -

जिस उम्र में हमारे दांत टूटे थे, आजकल के बच्चों के उस उम्र
में दिल टूट जाते हैं।
***
पता नहीं लड़के In a relationship with xyz को भी publically शेयर करने की हिम्मत कैसे कर लेते हैं? मैं तो लड़कियों की फोटो को यह सोचकर लाइक तक नहीं कर पाता कि कहीं कोई फैमिली मेंबर न देख ले।

***
कहां कैसे सीक्वल्स -
विदेशी फिल्मों के नाम - ओशन्स 11, ओशन्स 12, ओशन्स 13
बॉलीवुड फिल्मों के नाम - कोई मिल गया, कृष, कृष 3
साउथ इंडियन फिल्मों के नाम - जीने नहीं दूंगा, अगले जन्म
में भी नहीं जीने दूंगा, पैदा ही नहीं होने दूंगा ।

No comments: