Monday, January 19, 2015

सिनेमा हॉल के बाहर जब संता को मिला एक परेशान भिखारी

संता को सिनेमा हॉल के बाहर एक भिखारी मिला।
.
भिखारी: अल्लाह के नाम पर कुछ दे दे बाबा, 2 दिन से भूखा हूं। पास फूटी कौड़ी भी नहीं है।
.
संता ने उसे 100 का नोट दिखाते हुए पूछा, क्या तुम्हारे पास 50 रुपए हैं?
.
भिखारी (खुशी से): हां!
.
संता: तो साले, पहले उसे खर्च कर जाकर।
--------------------------
बंता ने जंगल में शेर पर बंदूक तानी ही थी कि शेर ने फुर्ती से झपट्टा मारकर बंदूक दूर गिरा दी। एक झापड़ मारा पप्पू को और कहा-'बोर्ड नहीं पढ़ा, कि यहां शिकार करना मना है।
.
बंता ने बोर्ड पढ़कर सॉरी कहा, और जाने लगा।
.
मगर शेर ने कहा - 'ठहरो' अब मैं तुम्हारा शिकार करूंगा।
.
बंता ने कहा- 'ऐसे कैसे? बोर्ड पर तो मनाही लिखी है ना...।
.
शेर ने जो कहा सुनकर बंता के पसीने छूट गए
.
.
.
.
.
.
.
.
शेर- लिखी होगी, हमे क्या पता। अपन तो अनपढ़ हैं भाई....!!!

No comments: