Wednesday, February 11, 2015

सास से प्यार

यह एक जग प्रसिद्ध सच है कि सभी बहुओं को अपनी सास से परेशानी रहती है।

ऐसे ही एक दिन सभी बहुएं इकट्ठी हुई और उन्होंने फैसला किया कि, वे सब अपनी सास से माफ़ी मांगेगी और कहेंगी, उन्होंने जो भी किया उनसे वो गलती से हुआ।

एक हफ्ते बाद सभी बहुओं ने पिकनिक जाने का कार्यक्रम बनाया, जिसमें पूरे परिवार के साथ अपनी अपनी सास को भी ले गयी।

सारी सास एक ही बस में थी जो सबसे आगे चली थी रास्ते में उनकी बस का एक्सिडेंट हो गया।

और सभी सास मर गयी, सारी बहुएं जोर-जोर से बिलख-बिलख कर रो रही थी।

पर एक बहु को शायद कुछ ज्यादा ही दुःख हुआ वो जमीन पर हाथ पटक पटक कर रो रही थी। सभी उसे सांत्वना देकर कह रहे थे, कम से कम तुम्हारी सास बिना किसी चिंता के मरी है। तुम्हारा उससे कोई झगड़ा नहीं था पर वो अभी भी जोर-जोर से चिल्ला रही थी।

जब वो बार-बार बोलने पर चुप नहीं हो रही थी तो एक औरत ने उसे पूछा, "तुम इतना क्यों चिल्ला रही हो, क्या तुम्हारी सास ज्यादा खास थी?"

उस औरत ने अपने आप को थोड़ा संभाला और सिसकते हुए कहा, "नहीं, उनसे बस छूट गयी है।"

अनोखा परीक्षण

एक बदसूरत काला सा आदमी जुकाम की शिकायत लेकर डाक्टर के पास गया। डाक्टर ने उसे सरसरी निगाह से देखकर कहा कि वो अपने कपडे उतार दे और दोनों हाथों को जमीन पर टिका दे।

आदमी हैरान परेशान हो गया पर उसने वैसा ही किया जैसा कि डॉक्टर ने उसे करने के लिए कहा।

डाक्टर: ठीक है, अब जानवरों की तरह चलिए, और कमरे के दायें कोने में जाएं।

आदमी ने यही किया।

डाक्टर: ठीक अब बाएँ कोने में जाएं।

आदमी उधर चला गया।

डॉक्टर: अब इस कोने में, अब उस कोने में, अब सामने, अब बीच में।

आदमी घबरा के उठ खड़ा हुआ और बोला, "डाक्टर साहब, कोई गंभीर बीमारी तो नहीं हो गयी मुझे?"

डॉक्टर: अरे नहीं, मामूली जुकाम है, ये दो गोली लो सुबह तक ठीक हो जाओगे।

आदमी: पर डॉक्टर साहब आपने ये मेरा एक घंटे तक इस तरह परीक्षण क्यों किया?

डॉक्टर: कुछ नहीं यार, बात यह है कि मैंने एक काले रंग का सोफा ख़रीदा है, मैं देखना चाहता था इस कमरे में वो किस जगह ठीक दिखेगा।

स्टूडेंट झगड़े के दौरान गालियां हिंदी में ही दे रहे हैं


आजकल सभी इंग्लिश मीडियम पब्लिक स्कूल की प्रतिष्ठा खतरे में है, क्योंकि अंग्रेजियत भरने के तमाम प्रयासों के बावजूद उनके स्टूडेंट झगड़े के दौरान गालियां हिंदी में ही दे रहे हैं।
विशेष गौरव मिश्रा, इंदौर
***
पत्नी के ‘आई लव यू’ बोलने के बाद पति का "आई लव यू टू’ बोलना उतना ही जरूरी है जितना "जोर से बोलो’ के बाद "जय माता दी’ बोलना।
***
फिजाओं के बदलने का इंतजार मत कर, आंधियों के रुकने का इंतजार मत कर। ​पकड़ किसी को और फरार हो जा, ​पापा की पसंद का इंतजार मत कर।
स्वाति मोर्या
***
एक पत्नी का अपने पति के साथ  पॉजिटिव व्यवहार
 - "आपके सास-ससुर, मेरे सास-
ससुर से बहुत अच्छे हैं न!’
डॉ. दिनेश चौधरी, भोपाल
***
फैक्ट : 90 प्रतिशत पति अपनी बीवी से परेशान हैं। और बाकी 10 प्रतिशत झूठ बोल रहे हैं।
अमर चौधरी

Monday, February 9, 2015

कुछ ऐसे होती है मुफ्त की हजामत!

कुछ ऐसे होती है मुफ्त की हजामत!


एक आदमी एक दस साल के लड़के के साथ सैलून पर पहुंचा और बोला कि उसे पास ही कहीं जरूरी काम से जाना है, इसलिए वह पहले उसकी कटिंग कर दे। नाई ने उसकी कटिंग कर दी तो उसने एक बच्चे को अपने स्थान पर कुर्सी पर बैठाया। उसके सिर पर प्यार से हाथ फेरा और कहा, "आराम से कटिंग कराना। अंकल को तंग मत करना।' इतना कहकर आदमी वहां से चला गया। बार्बर ने लड़के की कटिंग की, उसे कुर्सी से उतारा और कहा, "तू उधर बैठ जा। तेरे डैडी अभी आते होंगे।' 

बच्चा: वे मेरे डैडी थोड़े ही थे। 
बार्बर: तो अंकल होंगे, बेटा। 
बच्चा: नहीं।
बार्बर: तो कौन थे वो? 
बच्चा: मुझे क्या पता कौन थे? मैं तो गली में खेल रहा था तभी वे आकर बोले कि फ्री में कटिंग कराएगा? मैंने कहा, कराऊंगा और मैं उनके साथ यहां चला आया।