Wednesday, February 11, 2015

स्टूडेंट झगड़े के दौरान गालियां हिंदी में ही दे रहे हैं


आजकल सभी इंग्लिश मीडियम पब्लिक स्कूल की प्रतिष्ठा खतरे में है, क्योंकि अंग्रेजियत भरने के तमाम प्रयासों के बावजूद उनके स्टूडेंट झगड़े के दौरान गालियां हिंदी में ही दे रहे हैं।
विशेष गौरव मिश्रा, इंदौर
***
पत्नी के ‘आई लव यू’ बोलने के बाद पति का "आई लव यू टू’ बोलना उतना ही जरूरी है जितना "जोर से बोलो’ के बाद "जय माता दी’ बोलना।
***
फिजाओं के बदलने का इंतजार मत कर, आंधियों के रुकने का इंतजार मत कर। ​पकड़ किसी को और फरार हो जा, ​पापा की पसंद का इंतजार मत कर।
स्वाति मोर्या
***
एक पत्नी का अपने पति के साथ  पॉजिटिव व्यवहार
 - "आपके सास-ससुर, मेरे सास-
ससुर से बहुत अच्छे हैं न!’
डॉ. दिनेश चौधरी, भोपाल
***
फैक्ट : 90 प्रतिशत पति अपनी बीवी से परेशान हैं। और बाकी 10 प्रतिशत झूठ बोल रहे हैं।
अमर चौधरी

No comments: