प्रकाश की तीव्रता बढ़ाने की अर्ज़ी
सेवा में,
माननीय सूर्य देवता,
ब्रह्माण्ड उर्जा मंत्रालय,
विषय: प्रकाश की तीव्रता (intensity) बढ़ाने बाबत।
आदरणीय महोदय,
निवेदन है कि सर्दी से सभी निवासियों का बुरा हाल है। सुबह सुबह इतना कोहरा रहता है कि वाहनों का परिचालन बाधित रहता है। बहुत सारी ट्रेन भी समय से 12 घंटे पीछे चलती हैं। हम लोगों को अपने नित्य कार्य करने में भी परेशानी होती है। कभी-कभी तो इतना ज्यादा बुरा हाल हो जाता है कि नहाना तो दूर पानी को देखना भी अच्छा नहीं लगता।
अतः निवेदन है कि प्रकाश की किरणों की तीव्रता बढ़ाने का कष्ट करें, ताकि आम जन को सर्दी से राहत मिले और जनजीवन सामान्य हो।
धन्यवाद सहित,
आपका पृथ्वी वासी।
No comments:
Post a Comment