हर इंसान की जिंदगी में तीन डॉल होती हैं -
उसकी बेटी - बार्बी डॉल
उसकी गर्लफ्रेंड - बेबी डॉल
और उसकी पत्नी - डांवा‘डोल’
***
मिस कॉल थ्योरी -
पांच मिसकॉल, पांच अलग-अलग दोस्तों के -
आपने एक पार्टी मिस कर दी है।
पांच मिसकॉल, आपके बेस्ट फ्रेंड के -
वह कहीं घूमना चाहता है।
पांच मिसकॉल, आपकी गर्लफ्रेंड के -
वह बात करना चाहती है।
पांच मिसकॉल, आपकी पत्नी के -
अब आपकी वाट लगने वाली है!
{सोनाली चौहान, ग्वालियर
मैं किसी लड़की को प्रपोज करने से नहीं डरता। डर तो
यही लगता है कि कहीं वह मान ना जाए। बहुत खर्चा
होता है फिर यार।
***
दुनिया के तीन सबसे मासूम चेहरे
1) सोता हुआ बच्चा
2) उधार मांगने वाला आदमी
3) हमारे माता-पिता के सामने बैठा हुआ हमारा दोस्त
No comments:
Post a Comment