Saturday, January 10, 2015

इंजीनियर स्टूडेंट (रिक्शेवाले से) : अरे भाई खाली हो क्या?

इंजीनियर स्टूडेंट (रिक्शेवाले से) : भईया खाली हो क्या?
रिक्शावाला : हां बिल्कुल खाली हूं साहब।
स्टूडेंट : तो यह असाइनमेंट कंप्लीट कर दो न।
***
बेटा : पापा आप इंजीनियर कैसे बन गए?
पापा : बेटा उसके लिए दिमाग ही जरूरत होती है।
बेटा : तभी पूछ रहा हूं कि आप इंजीनियर कैसे बन गए?
---------
चिंटू को एक लड़की ने जूता फेंककर मार दिया।
चिंटू : तुमने यह जूता गुस्से में मारा या मजाक में।
लड़की : गुस्से में।
चिंटू : अच्छा। वरना मैं ऐसा मजाक बर्दाश्त नहीं करता।
***
गोलू : मम्मी हमारी टीचर को भूल जाने की बीमारी है।
मम्मी : वह कैसे बेटा?
गोलू : कल टीचर ने खुद बोर्ड पर लिखा ‘महाभारत’ और फिर हमसे ही पूछने ही लगी कि बताओ महाभारत किसने लिखी है।

No comments: