रिपोर्टर पप्पू खां-मल्लिका जी आप जब अपने शहर से पहली बार मुंबई आईं तो आपको क्या दिक्कते आईं..? मल्लिका-जब मैं बस से मुंबई आ रही थी, तो सबसे बड़ी परेशानी टॉयलेट की थी, क्योंकि बस में टॉयलेट नहीं होती..! रिपोर्टर-अरे मैडम हम आपके स्ट्रगल के बारे में पूछ रहे हैं.. मल्लिका-ओह..यूं कहिए न..यू..नो..उन दिनों मैं और ज्यादा खूबसूरत हुआ करती थी और 'मर्डर' फिल्म से पहले मेरे पास कार भी नहीं थी और मैं बे-कार भी थी..... मैं फिल्म स्टूडियो बस से जाया करती थी यू..नो.. रिपोर्टर-तब क्या होता था आपके साथ.. मल्लिका-एक बार की बात है मैं महेश भट्ट जी से मिलने जा रही थी और तभी एक लडक़ा मुझे बस स्टैंड पर मिल गया.. रिपोर्टर फिर क्या हुआ.. मल्लिका-वो मुझे घूर-घूर कर देखे जा रहा था, तो कुछ देर बार मैंने पूछा तेरे घर में क्या मां बहन नहीं है.. लडक़ा-जी नहीं हैं, मैं घर में अकेला ही रहता हूं.. रिपोर्टर-तो मल्लिका जी आपने उसे क्या जवाब दिया.. मल्लिका-मैंने कहा, तो मुझे घर ले चल न यहां क्यों टाइम पास कर रहा है..!! रिपोर्टर-वॉउ मैडम क्या जवाब दिया आपने.. मल्लिका-हां..यू नो यहीं से मुझे पहला ब्रेक मिला..दरअसल वो लडक़ा इमरान हाशमी था और वो मुझे महेश जी के पास ले गया और मुझे काम मिला और फिर मैंने कभी पीछे मुडक़र नहीं देखा.. रिपोर्टर-वॉउ फिर आपने पीछे मुडक़र नहीं देखा.. मल्लिका-यू..नो..लोग सामने से इतना परेशान करते हैं कि पीछे मुडक़र देख ही नहीं पाती..!!!
Saturday, January 10, 2015
मल्लिका जब फिल्मों के लिए पहली बार मुम्बई आईं
रिपोर्टर पप्पू खां-मल्लिका जी आप जब अपने शहर से पहली बार मुंबई आईं तो आपको क्या दिक्कते आईं..? मल्लिका-जब मैं बस से मुंबई आ रही थी, तो सबसे बड़ी परेशानी टॉयलेट की थी, क्योंकि बस में टॉयलेट नहीं होती..! रिपोर्टर-अरे मैडम हम आपके स्ट्रगल के बारे में पूछ रहे हैं.. मल्लिका-ओह..यूं कहिए न..यू..नो..उन दिनों मैं और ज्यादा खूबसूरत हुआ करती थी और 'मर्डर' फिल्म से पहले मेरे पास कार भी नहीं थी और मैं बे-कार भी थी..... मैं फिल्म स्टूडियो बस से जाया करती थी यू..नो.. रिपोर्टर-तब क्या होता था आपके साथ.. मल्लिका-एक बार की बात है मैं महेश भट्ट जी से मिलने जा रही थी और तभी एक लडक़ा मुझे बस स्टैंड पर मिल गया.. रिपोर्टर फिर क्या हुआ.. मल्लिका-वो मुझे घूर-घूर कर देखे जा रहा था, तो कुछ देर बार मैंने पूछा तेरे घर में क्या मां बहन नहीं है.. लडक़ा-जी नहीं हैं, मैं घर में अकेला ही रहता हूं.. रिपोर्टर-तो मल्लिका जी आपने उसे क्या जवाब दिया.. मल्लिका-मैंने कहा, तो मुझे घर ले चल न यहां क्यों टाइम पास कर रहा है..!! रिपोर्टर-वॉउ मैडम क्या जवाब दिया आपने.. मल्लिका-हां..यू नो यहीं से मुझे पहला ब्रेक मिला..दरअसल वो लडक़ा इमरान हाशमी था और वो मुझे महेश जी के पास ले गया और मुझे काम मिला और फिर मैंने कभी पीछे मुडक़र नहीं देखा.. रिपोर्टर-वॉउ फिर आपने पीछे मुडक़र नहीं देखा.. मल्लिका-यू..नो..लोग सामने से इतना परेशान करते हैं कि पीछे मुडक़र देख ही नहीं पाती..!!!
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment