‘फेसबुक पर क्या सिर्फ अपने फेस के अलावा कुछ न देखा जाता?’
‘जी, वो फोटू भी देख ली जाती हैं, जिनमें खासतौर पर, प्रॉमिनेंट तौर पर, अपना फोटू न भी हो, तो भी कहीं कोने वगैरह में अपना फेस तो हो।’ ‘मतलब फेसबुक पर क्या सिर्फ अपने फेस के अलावा कुछ न देखा जाता?’
‘जी वो फोटू भी देख ली जाती है, जिसमें हम खुद हो सकते थे, पर न हुए, इस शिकायत के साथ, अबे वो वाली फोटू क्यूं न अपलोड की, जिसमें हम भी थे।’ ‘ओफ्फो, तो क्या फेसबुक पर अपने फेस के अलावा कुछ न देखा जाता?’ ‘जी हर उस लड़की की फोटू भी लाइक की जाती है, जिसे सैट करने के उपक्रम में तमाम नौजवान दिन-रात फेसबुकियाए रहते हैं। पर वो फोटू बिना देखे ही लाइक कर दी जाती है। संभावित गर्लफ्रेंड की फोटू लाइक करना संवैधानिक कर्तव्य होता है।’
No comments:
Post a Comment