Friday, January 30, 2015

कटोरी लेकर खडा रहता है..


पिता ( बेटे से ) - देखों बेटे , जुआ नहीं खेलते..


पिता ( बेटे से ) - देखों बेटे , जुआ नहीं खेलते | यह ऐसी आदत हैं कि यदि इसमें आज जीतोगे तो कल हारोगे , परसों जीतोगे तो उससे अगले दिन हार जाओगे |


बेटा - बस , पिताजी ! मैं समझ गया , आगे से मैं एक दिन छौड़कर खेला करूंगा |


कटोरी लेकर खडा रहता है..

लडका अपनी गर्लफ्रेंड से - अमीर से अमीर आदमी भी मेरे पिताजी के आगे कटोरी लेकर खडा रहता है |


गर्लफ्रेंड - फिर तो तुम्हारे पिताजी बहुत अमीर होंगे |



लडका - नहीं वह गोलगप्पे बेचते है |


No comments: