मोहब्बत में नाकामी पर इतनी तकलीफ नहीं होती, जितनी मूंगफली छीलते वक्त एक दाना रजाई के अंदर गिरकर कहीं गुम होने पर होती है।
***
आमतौर पर पुरुषों को अपनी थकान का पता तभी चलता है, जब-जब पत्नी कहती है, "बैठो, मुझे तुमसे कुछ बातें करनी है!’
***
जो लोग अच्छे वक्त में ‘बड़ा भाव’ खाते हैं, वही लोग फिर बुरे वक्त में ‘वड़ा पाव’ खाते हैं।
***
दुनिया PK का मतलब कुछ भी समझे... पर इंदौरी के लिए तो एक ही मतलब हैं... PK बोले तो.... पोहा (Poha) और कचौरी (Kachori)।
***
मैंने जिंदगी में इससे बड़े दो झूठ नहीं सुने -
1. आपकी कॉल हमारे लिए महत्वपूर्ण है, कृपया लाइन पर रहें..
2. जांच के आदेश दे दिए गए हैं, सख्त करवाई होगी।
***
वो कहती है कि भूल जाओ मुझे। मैं उसे कैसे समझाऊं..
मैंने रट्टा नहीं लगाया.. मेरा कॉन्सेप्ट क्लियर है।
No comments:
Post a Comment