Thursday, January 8, 2015

आमतौर पर पुरुषों को अपनी थकान का पता तभी चलता है





मोहब्बत में नाकामी पर इतनी तकलीफ नहीं होती, जितनी मूंगफली छीलते वक्त एक दाना रजाई के अंदर गिरकर कहीं गुम होने पर होती है।
***
आमतौर पर पुरुषों को अपनी थकान का पता तभी चलता है, जब-जब पत्नी कहती है, "बैठो, मुझे तुमसे कुछ बातें करनी है!’
***
जो लोग अच्छे वक्त में ‘बड़ा भाव’ खाते हैं, वही लोग फिर बुरे वक्त में ‘वड़ा पाव’ खाते हैं।
***
दुनिया PK का मतलब कुछ भी समझे... पर इंदौरी के लिए तो एक ही मतलब हैं... PK बोले तो.... पोहा (Poha) और कचौरी (Kachori)।

***
मैंने जिंदगी में इससे बड़े दो झूठ नहीं सुने -
1. आपकी कॉल हमारे लिए महत्वपूर्ण है, कृपया लाइन पर रहें..
2. जांच के आदेश दे दिए गए हैं, सख्त करवाई होगी।
***
वो कहती है कि भूल जाओ मुझे। मैं उसे कैसे समझाऊं..
मैंने रट्टा नहीं लगाया.. मेरा कॉन्सेप्ट क्लियर है।

No comments: